आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह मुठभेड़ फर्रुखाबाद पुलिस के साथ हुई।
यूपी के फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की।
आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बदमाश की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली निवासी मनु के रूप में हुई है। एसपी आरती सिंह के अनुसार, पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए आरोपी पर हत्या और अपहरण जैसे कई मुकदमे दर्ज थे। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
मुठभेड़ की सूचना पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए।